Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Feb, 2025 09:07 PM
![people entering mother s clinic patients ranveer allahabadia controversy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_05_418107538ranveerallahbadia-ll.jpg)
रणवीर इलाहाबादिया, जो हाल ही में अपने शो पर की गई अश्लील टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके थे, ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ धमकियां मिल रही हैं और लोग उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की...
नेशनल डेस्क: रणवीर इलाहाबादिया, जो हाल ही में अपने शो पर की गई अश्लील टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके थे, ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ धमकियां मिल रही हैं और लोग उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर, रणवीर ने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह डर महसूस कर रहे हैं।
मैं न्यायिक प्रक्रिया का पालन करूंगा- रणवीर
रणवीर ने अपनी पोस्ट में कहा, "मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं न्यायिक प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के सामने उपलब्ध रहूंगा।" इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले दिए गए बयान के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा, "माता-पिता के बारे में की गई मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अनादरपूर्ण थी। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बेहतर करूं, और मैं दिल से माफी मांगता हूं।"
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/21_07_053485664rqanveer.jpg)
रणवीर ने यह भी कहा कि उन्हें मौत की धमकियां मिल रही हैं और लोग उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह इन धमकियों से डरकर नहीं भागेंगे। उन्होंने भारतीय पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर विश्वास जताते हुए कहा कि वह पूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे।
पहले भी मांगी थी माफी
पिछले कुछ दिनों पहले भी रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भी टिप्पणी उन्होंने की थी, वह अनुचित और मजाकिया नहीं थी। उन्होंने इस बार भी अपने बयान पर खेद व्यक्त किया था और बताया कि वह इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं देंगे।