mahakumb

पंजाब सरकार की मुफ्त बिजली योजना से लोगों को आर्थिक लाभ

Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Sep, 2024 04:46 PM

people get financial benefit from punjab government free electricity scheme

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में काम कर रही पंजाब सरकार ने हर घर को मुफ्त बिजली देने की योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी अन्य ज़रूरतों को पूरा कर सकें। मुख्यमंत्री भगवंत मान की इस पहल के तहत अब...

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में काम कर रही पंजाब सरकार ने हर घर को मुफ्त बिजली देने की योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी अन्य ज़रूरतों को पूरा कर सकें। मुख्यमंत्री भगवंत मान की इस पहल के तहत अब पंजाब के गांवों में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिल रही है और औद्योगिक व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को भी पूरी बिजली मिल रही है।

PunjabKesari

पिछले सीजन में किसानों के लिए बिजली की आपूर्ति 8 घंटे की जगह 10 से 12 घंटे तक बढ़ा दी गई है। किसानों को दिन में बिजली मिल रही है, जिससे वे रात में आराम कर सकते हैं और दिन में खेतों में काम कर सकते हैं। इस बदलाव से किसानों में खुशी की लहर है।

राजपुरा के सैलमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें 24 घंटे बिजली की सप्लाई मिल रही है, जिससे उनकी समस्याएं कम हो गई हैं। पहले बिजली कटौती के कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।

PunjabKesari

रुल्दा खान के निवासी मानपूरा ने कहा कि पहले बिजली की स्थिति बहुत खराब थी और कई दिनों तक बिजली नहीं आती थी लेकिन अब बिजली कटौती की कोई समस्या नहीं है और बिजली का बिल भी 'ज़ीरो' आ रहा है। पहले बिजली का बिल 5 हजार रुपये तक आता था, लेकिन अब मुफ्त बिजली मिलने के कारण वे उन पैसों को घर के अन्य खर्चों पर लगा सकते हैं।

पहले पंजाब के गांवों में बिजली सुबह 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही मिलती थी, और लोग बिजली दफ्तरों के चक्कर काटते रहते थे लेकिन अब पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकर्म) एक अत्याधुनिक कंपनी बन चुकी है।

PunjabKesari

अब बिजली की शिकायतें भी बहुत आसान हो गई हैं। लोग मोबाइल फोन से 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और शिकायत की स्थिति भी मोबाइल पर ही देख सकते हैं। अगर कोई तकनीकी समस्या होती है, तो पावरकर्म के तकनीकी कर्मचारी जल्दी से समस्या को हल कर देते हैं और एक संदेश के जरिए सूचित करते हैं। सरकार ने किसानों के लिए विशेष शिकायत केंद्र भी स्थापित किए हैं, जिनके नंबर किसानों के साथ साझा किए गए हैं, ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में वे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!