धारदार हथियार लहराते घर में घुसे लोगों ने परिवार के 6 सदस्य पर किया जानलेवा हमला, आठ गिरफ्तार

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Jun, 2024 08:59 PM

people house brandishing weapons attacked 6 members family

महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक घर में 'कोयता' (एक तरह का धारदार हथियार) लेकर जबरन घुसने और परिवार के तीन सदस्यों को घायल करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक घर में 'कोयता' (एक तरह का धारदार हथियार) लेकर जबरन घुसने और परिवार के तीन सदस्यों को घायल करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना सिंहगढ़ रोड़ इलाके के किरकटवाड़ी गांव में बृहस्पतिवार रात को हुई।

15 लोगों ने घुसकर उत्पात मचाया
प्राथमिकी का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि भैरवनाथ नगर में एक युवक के घर में 10 से 15 लोगों ने घुसकर उत्पात मचाया। उन्होंने बताया कि एक छोटी सी बात पर उन्होंने कथित रूप से युवक, उसकी मां और एक बुजुर्ग रिश्तेदार पर हमला किया।

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 354 (छेड़छाड़) और दंगा-फसाद से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आठ कथित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हवेली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सचिन वांगडे ने बताया कि एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।

सांसद सुप्रिया सुले ने की कार्रवाई की मांग 
इसी बीच बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने लोगों के इस समूह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में ढिलाई बरती। पुणे में 'कोयता' गिरोह का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है। ऐसी घटनाएं इसलिए हो रही हैं क्योंकि गृह विभाग निष्क्रिय है और कानून का डर खत्म हो गया है।" उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) को इन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!