J&K Elections 2024: 'जम्मू कश्मीर के लोगों ने गोलियों को खारिज कर मतपत्रों को चुना', बोले जेपी नड्डा

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Sep, 2024 05:16 PM

people jammu kashmir rejected bullets chose ballot papers jp nadda

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं क्योंकि लोगों ने शांति एवं विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए गोलियों को खारिज कर मतपत्रों को चुना है।

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं क्योंकि लोगों ने शांति एवं विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए गोलियों को खारिज कर मतपत्रों को चुना है। नड्डा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीर के युवा राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं और उन्होंने आतंकवाद एवं हिंसा को खारिज कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक अवसर है जब जम्मू कश्मीर के लोगों ने गोलियों को खारिज कर मतपत्रों को चुना है। उन्होंने गोलियों को करारा जवाब दिया है।''

वर्तमान चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के वास्ते प्रचार करने जम्मू पहुंचे नड्डा ने कहा, ‘‘(पिछले दो चरणों में) मतदान शांतपूर्ण संपन्न हो गया। पिछले चुनावों के विपरीत इस बार कोई हिंसा, गोलीबारी या आतंकवादी हमला नहीं हुआ।'' उन्होंने चुनाव को जम्मू कश्मीर में शांति एवं विकास की जीत बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो चरणों में मतदान ने दिखा दिया है कि जम्मू कश्मीर के लोग शांति, स्थायित्व और विकास चाहते हैं। हम इस चुनाव को इसी तरह देख रहे हैं।''

कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद को खारिज कर दिया
राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा को लेकर इस केंद्रशासित प्रदेश के युवाओं की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने हथियार त्यागकर शांति का मार्ग चुना है। लोगों ने विकास के पक्ष में वोट डाला है।'' उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं ने आतंकवाद को खारिज कर दिया है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वे राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। अनुच्छेद 370 के निरसन से पहले, हर साल 300-400 से अधिक युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल होते थे और आतंकवादी घोषित किए जाते थे। आज केवल चार हैं।
PunjabKesari
इसलिए आंकड़ों के आधार पर, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उन्होंने आतंकवाद और हिंसा को खारिज कर दिया है।'' जम्मू-कश्मीर में ‘‘हिंसा और रक्तपात के युग को फिर लाने की कोशिश'' करने को लेकर नेशनल कांन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने इन पार्टियों पर भारत विरोधी तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा, ‘‘वे उनका समर्थन कर रहे हैं जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।

चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ
नेकां के घोषणापत्र में कहा गया है कि वह आतंकवादियों को (जेलों से) रिहा करेगी, सीमा पार व्यापार और पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर शुरू करेगी। इस तरह से नेकां भारत विरोधी ताकतों का समर्थन कर रही है और कांग्रेस इसके साथ है।'' विधानसभा चुनावों की निगरानी के लिए विभिन्न देशों के दूतावास प्रमुखों के दौरे का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘चुनावों का निरीक्षण करने के लिए 16 देशों के दूतावास प्रमुखों ने कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने कानून और व्यवस्था पर नियंत्रण देखा और देखा कि कैसे लोगों ने चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।''

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!