Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Feb, 2025 02:42 PM
![people of delhi were fed up voted for change priyanka gandhi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_42_442148247512-ll.jpg)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत को लेकर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया क्योंकि वे जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे तंग आ गए थे।
नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत को लेकर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया क्योंकि वे जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे तंग आ गए थे।
'जो लोग जीते हैं उन्हें मेरी बधाई...'
वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी की बैठकों के दौरान यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते हैं। उनका कहना था, ‘‘चीजें जिस तरह से थीं उससे लोग तंग आ गए थे और वे बदलाव चाहते थे। मुझे लगता है कि उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया। जो लोग जीते हैं उन्हें मेरी बधाई।''
उन्होंने कहा, ‘‘हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, वहां रहना होगा, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा।'' प्रियंका केरल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
ये भी पढ़ें.....
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हारे
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट इस बार भी चुनावी सरगर्मी में रही। पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट पर विजय प्राप्त की थी। इस बार, आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से उम्मीदवार बनाया था। मनीष सिसोदिया का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से था। इस बार जंगपुरा सीट की जंग काफी रोचक रही। शुरूआती रुझानों में भाजपा आगे रही तो फिर आम आदमी के उम्मीदवार ने बढ़त बना ली, लेकिन आखिर में आते-आते भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को हरा दिया। मनीष सिसोदिया 600 वोटों से भाजपा उम्मीदवार से हारे गए।