जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 हटाने से खुश, भारत की विकास गाथा का बनना चाहते हैं हिस्सा: जितेंद्र

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Nov, 2024 10:32 PM

people of jammu and kashmir are happy with the removal of article 370

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने से खुश हैं और वे भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं।

नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने से खुश हैं और वे भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। यहां एसकेआईसीसी में ‘सीएसआईआर हेल्थकेयर थीम कॉन्क्लेव' के उद्घाटन सत्र के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर, भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सिंह ने कहा, ‘‘आम लोग (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी के नेतृत्व में लाए गए बदलावों से संतुष्ट और खुश हैं। वे (आम लोग) देश की विकास यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं।'' अनुच्छेद 370 पर बहस और जम्मू कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र में पारित प्रस्ताव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच मतभेदों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह कहा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!