Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Mar, 2025 03:31 PM

गंजेपन से परेशान लोगों के लिए पंजाब के संगरूर में एक चमत्कारी कैंप लगाया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा और नए बाल उगने लगेंगे। हालांकि, यह इलाज लोगों के लिए तब मुसीबत बन गया, जब दवा लगाते ही उनकी आंखों...
नेशनल डेस्क. गंजेपन से परेशान लोगों के लिए पंजाब के संगरूर में एक चमत्कारी कैंप लगाया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा और नए बाल उगने लगेंगे। हालांकि, यह इलाज लोगों के लिए तब मुसीबत बन गया, जब दवा लगाते ही उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी और कई लोग अस्पताल पहुंच गए। यह घटना पंजाब के संगरूर के काली मंदिर के पास हुई, जहां सैकड़ों लोग इस चमत्कारी कैंप में इलाज के लिए पहुंचे थे।
इलाज के लिए पहुंचे सैकड़ों लोग
पंजाब के संगरूर से मिली जानकारी के अनुसार, इस कैंप में लोगों को यह आश्वासन दिया गया था कि बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और नए बाल उगने लगेंगे। इसके बाद सैकड़ों लोग इलाज के लिए वहां पहुंचे और अपना पंजीकरण करवाया। जैसे ही लोगों ने दवा अपने सिर पर लगाई, उनकी आंखों में तेज जलन और सूजन हो गई।
आंखों में जलन और अस्पताल में भर्ती
दवा लगाने के बाद लोगों की आंखों में जलन होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसे देखते हुए करीब 65 लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, इन लोगों को आंखों में जलन और सूजन की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
जैसे ही यह घटना सामने आई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चमत्कारी कैंप के डॉक्टर तजिंदर पाल और अमनदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।