नोएडा से उड़ान भरने के लिए लोगों को करना होगा और 6 महीने का इंतज़ार, इस वजह से अटका निर्माण कार्य

Edited By Radhika,Updated: 25 Jun, 2024 12:21 PM

people will have to wait for 6 more months to fly from noida

नोएडा एयरपोर्ट से परिचालन अब साल 2025 में शुरु होगा। इसकी निर्माण में अभी कुछ समय ओर लगेगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिचालन सितंबर 2024 तक शुरू होने की उम्मीद थी।

नेशनल डेस्क: नोएडा एयरपोर्ट से परिचालन अब साल 2025 में शुरु होगा। इसकी निर्माण में अभी कुछ समय ओर लगेगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिचालन सितंबर 2024 तक शुरू होने की उम्मीद थी। कहा जा रहा है कि इसे अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को अब कमर्शियल उड़ानों के लिए अब अप्रैल 2025 के अंत तक शुरू करने की उम्मीद है।

PunjabKesari

एक बयान में कहा गया है कि एयरपोर्ट के निर्माण और विकास कार्य अग्रिम चरण में है। जल्द ही इसे पूरा करने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि धीमी प्रगति के कारण टर्मिनल भवन का निर्माण तय समय से पीछे चल रहा है। इस एयरपोर्ट की शुरुआत में देरी के पीछे के कारण को नहीं बताया गया, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पीछे का मुख्य कारण “स्पेशल ग्रेड स्टील” की सप्लाई में कमी हो सकती है।

एनआईए ने बयान में कहा, “यह एक बड़ी और जटिल परियोजना है और अगले कुछ सप्ताहों में होने वाली निर्माण गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं। रनवे, यात्री टर्मिनल और नियंत्रण टावर पर काम काफी आगे बढ़ चुका है। हाल ही में ग्राउंड हैंडलिंग, वाणिज्यिक क्षेत्रों के संचालन और महत्वपूर्ण रखरखाव अनुबंधों के लिए रियायतें दी गई हैं।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!