Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jul, 2024 03:45 PM
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों लगातार गिरावट के बाद 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका कच्चा तेल अब 82 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया है। राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा अपडेट किए पेट्रोल-डीजल की कीमतों के अनुसार, आज 25 जुलाई, 2024 को...
नेशनल डेस्क: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों लगातार गिरावट के बाद 90 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका कच्चा तेल अब 82 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया है। राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा अपडेट किए पेट्रोल-डीजल की कीमतों के अनुसार, आज 25 जुलाई, 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को मिला है। आज कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है।
25 जुलाई 2024 तक, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नवीनतम अपडेट इस प्रकार हैं:
-दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है।
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर है।
-चेन्नई में कीमत 100.78 रुपये प्रति लीटर है।
-कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
डीजल का दाम
-देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है।
-मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है।
-कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
-चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, आज आंध्रपदेश, हरियाणा ,कर्नाटक, पुडुचेरी और यूपी में पेट्रोल- डीजल सस्ता हुआ है। जबकि गोवा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल और पंजाब में पेट्रोल- डीजल (Petrol Price Today) महंगा हुआ है।