Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Mar, 2025 11:32 AM

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही PF निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM और UPI के जरिए PF निकालना संभव होगा।
नेशनल डेस्क: EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) जल्द ही PF निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की है कि EPFO 3.0 के तहत अब ATM और UPI के जरिए PF निकालना संभव होगा।
इस नई सुविधा के लागू होने के बाद कर्मचारियों को नियोक्ता की स्वीकृति, लंबी फॉर्मलिटीज और दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब PF निकालना बैंक खाते से पैसे निकालने जितना आसान हो जाएगा।
कैसे निकलेगा PF?
EPFO का नया सिस्टम ATM-सपोर्टेड होगा
कर्मचारी UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) या लिंक्ड बैंक अकाउंट से पहचान वेरिफाई कर सकेंगे।
सुरक्षा के लिए OTP वेरिफिकेशन और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा।
UPI से भी निकाल सकेंगे PF
- EPFO अब UPI (Unified Payments Interface) से भी PF निकालने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है।
- PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM जैसे ऐप्स से PF निकालना संभव होगा।
- अभी PF निकालने में NEFT/RTGS से 2-3 दिन लगते हैं, लेकिन UPI से कुछ सेकंड में ही पैसा मिलेगा।
PF ATM कार्ड भी मिलेगा
- EPFO जल्द ही स्पेशल PF ATM कार्ड जारी करेगा।
- इस कार्ड से ATM से सीधा PF निकालना संभव होगा।
- किन ATM पर यह सुविधा मिलेगी, इसकी जानकारी जल्द जारी होगी।
-
EPFO 3.0: PF निकालना होगा आसान और तेज
EPFO 3.0 के लागू होने के बाद PF निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और इंस्टेंट हो जाएगी। लाखों कर्मचारियों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा, खासकर जब पैसों की तुरंत जरूरत हो। सरकार जल्द ही इसकी लॉन्चिंग डेट और प्रक्रिया की पूरी जानकारी जारी करेगी।