mahakumb

Fact Check: ‘महाकुंभ में आए 'आईआईटियन बाबा' के फोटो को ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दोषी ठहराए गए पूर्व ब्रह्मोस इंजीनियर के नाम से किया गया शेयर

Edited By Radhika,Updated: 20 Jan, 2025 12:15 PM

photos of iitian baba were shared in the name of a former brahmos engineer

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल है, जिसमें एक न्यूज रिपोर्टर एक व्यक्ति से बात करते दिख रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि इस व्यक्ति का नाम निशांत अग्रवाल है, जो आईआईटी रोपड़ के पूर्व छात्र और ब्रह्मोस एयरोस्पेस में इंजीनियर थे।

Fact check by PTI

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल है, जिसमें एक न्यूज रिपोर्टर एक व्यक्ति से बात करते दिख रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि इस व्यक्ति का नाम निशांत अग्रवाल है, जो आईआईटी रोपड़ के पूर्व छात्र और ब्रह्मोस एयरोस्पेस में इंजीनियर थे। यूजर्स का यह भी कहना है कि इस शख्स को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि तस्वीर में दिख रहा यह व्यक्ति आईआईटी बॉम्बे का पूर्व छात्र अभय सिंह है, निशांत अग्रवाल नहीं। अभय सिंह, महाकुंभ मेले में सुर्खियों में हैं और ‘आईआईटीयन बाबा’ के नाम से मशहूर हैं। 

दावा :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने रिपोर्टर से बात कर रहे एक व्यक्ति की तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “यह आईआईटी-रोपड़ के पूर्व छात्र निशांत अग्रवाल हैं, जो ब्रह्मोस में इंजीनियर बने और बाद में आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़े गए और इसे उम्रकैद की सजा हुई।” 

PunjabKesari

इस पोस्ट को अब तक 1.23 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर इसे सच मानकर लाइक कमेंट और शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का लिंकआर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल :

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वायरल स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें  ‘न्यूज 18 (उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड)’ के यूट्यूब चैनल पर 12 जनवरी 2025 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा था, “महाकुंभ 2025 : लाखों का पैकेज छोड़ बने संन्यासी, आईआईटी वाले बाबा के जादू करते ही रिपोर्टर हुआ..!”

डेस्क ने वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने अपना नाम अभय सिंह बताया और दावा किया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में चार साल तक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर उनका रुझान कला की और गया और उन्होंने डिजाइन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

पत्रकार से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनका जन्म हरियाणा में हुआ है। पढ़ाई के बाद उन्होंने फोटोग्राफी की और फिर अध्यात्म का रास्ता चुना। पूरा वीडियो यहां देखें।

PunjabKesari

चूंकि वायरल पोस्ट में निशांत अग्रवाल नाम के व्यक्ति का जिक्र था, इसलिए डेस्क ने ‘संबंधित कीवर्ड’ की मदद से गूगल पर उनके बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें 'हिंदुस्तान टाइम्स' की वेबसाइट पर 3 जून 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 

PunjabKesari

इसमें बताया गया कि निशांत अग्रवाल ब्रह्मोस एयरोस्पेस के इंजीनियर थे और उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि निशांत ‘आईआईटी रोपड़’ का नहीं बल्कि ‘एनआईटी कुरुक्षेत्र’ का छात्र था। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से PTI द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!