mahakumb

प्रयागराज महाकुंभ 2025: महाकुंभ में तीर्थयात्री पीने के पानी, भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे - अखिलेश यादव

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 14 Jan, 2025 09:00 PM

pilgrims in mahakumbh are yearning for drinking water say akhilesh yadav

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ के आयोजन में बड़े-बड़े दावे...

नेशनल डेस्क : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने महाकुंभ के आयोजन में बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अखिलेश यादव ने कहा कि श्रद्धालु महाकुंभ में आने के बाद बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है।

श्रद्धालुओं की परेशानियों का किया उल्लेख

सपा अध्यक्ष ने कहा कि लाखों श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें पीने के पानी, भोजन, और सिर छिपाने के लिए जगह की सख्त कमी है। खासकर बुजुर्ग श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं। मौसम ठंडा होने के बावजूद सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सर्दी से बचाव के उचित इंतजाम नहीं किए। अखिलेश यादव ने कहा, "यह दुखद है कि सरकारी दावा और जमीन पर वास्तविकता में बहुत अंतर है।"

नाविकों की रोजी-रोटी पर संकट

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने कुंभ मेले के दौरान गरीब नाविकों की नावों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। उनका कहना था कि जिन नाविकों का जीवन नाव चलाकर चलता था, उन्हीं की नावें किनारे कर दी गईं। इससे उन लोगों की हालत बहुत खराब हो गई है, जो महाकुंभ में अपनी आजीविका के लिए नाव चलाते थे।

भाजपा सरकार पर हमला

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसने पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे आम जनता बेहद परेशान है। अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार ने कुंभ को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। अब जनता भाजपा से थक चुकी है और 2027 के चुनाव का इंतजार कर रही है, ताकि भाजपा को सत्ता से हटा कर उसकी नाकामयाबी का अंत किया जा सके।”

2027 के चुनावों में बदलाव की उम्मीद

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब भाजपा के कुशासन से ऊब चुकी है और वह 2027 में इसका जवाब देगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, और आने वाले चुनाव में सपा को जनादेश मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!