पंजाब को कूड़ा मुक्त करने की पायलट परियोजना की शुरुआत

Edited By Archna Sethi,Updated: 06 Jan, 2025 06:54 PM

pilot project to make punjab garbage free launched

पंजाब को कूड़ा मुक्त करने की पायलट परियोजना की शुरुआत


चंडीगढ़, 6 जनवरी:(अर्चना सेठी) पंजाब के पर्यटन, सांस्कृतिक मामलों, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब को कूड़ा मुक्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत खन्ना शहर से की है। खन्ना में उन्होंने आज डोर-टू-डोर कलेक्शन और सेग्रीगेशन प्लांट का उद्घाटन किया।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट पर 4 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को एक साल के लिए शुरू किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा।

अधिक जानकारी देते हुए सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि खन्ना शहर के हर वार्ड के प्रत्येक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उठाया जाएगा।

सौंद ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के साथ खन्ना शहर के किसी भी अन्य स्थान पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा। इससे खन्ना शहर के सभी वार्डों से कूड़ा समाप्त हो जाएगा और शहर की सूरत सुंदर और आकर्षक दिखेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत खन्ना शहर के सभी आवासीय/व्यावसायिक/रेहड़ी फड़ी वालों को एक यूजर नंबर जारी किया जाएगा और इसे एक ऐप से जोड़ा जाएगा। कूड़ा इकट्ठा करने का बहुत ही मामूली बिल हर यूजर को मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेजा जाएगा।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आगे बताया कि शहरवासी यूजर चार्जेज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अदा कर सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक शिकायत सेल भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल-फ्री नंबर 1800-121-5721 है। उन्होंने बताया कि इस टोल-फ्री नंबर पर कूड़े से संबंधित किसी भी शिकायत पर 60 मिनट के भीतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि खन्ना शहर में कूड़ा उठाने वाले सभी वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग होगी। इन वाहनों का विवरण स्थापित कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर लाइव दिखाई देगा कि कौन सा वाहन खन्ना शहर के किस वार्ड से कूड़ा उठा रहा है।

सौंद ने कहा कि उनका सपना था कि खन्ना शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जाए। इसी उद्देश्य से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने इस अनोखे काम के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट के अन्य साथियों द्वारा दिए गए भरपूर सहयोग का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसकी कापी न केवल पूरे पंजाब में की जाएगी, बल्कि भारत के अन्य राज्य भी पंजाब से प्रेरणा लेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत कूड़े को अलग-अलग (सेग्रीगेशन) करने के बाद गीले कूड़े से खाद बनाई जाएगी और प्लास्टिक के कचरे से बिजली उत्पन्न की जाएगी।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!