mahakumb

पीयूष गोयल ने कहा- 2025 में भारत का निर्यात रिकॉर्ड 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है

Edited By Radhika,Updated: 08 Feb, 2025 05:11 PM

piyush goyal said india s record can reach 800 billion dollars in 2025

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत का निर्यात काफी बढ़ रहा है और 2024-25 के वित्तीय वर्ष में यह 800 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।

नेशनल डेस्क: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत का निर्यात काफी बढ़ रहा है और 2024-25 के वित्तीय वर्ष में यह 800 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, "निर्यात बढ़ रहा है और पिछले चार वर्षों में इसमें बड़ी वृद्धि हुई है। इस साल भी इसमें बढ़ोतरी होगी। हम भारत के इतिहास में पहली बार 800 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के निर्यात के साथ इस साल का अंत करेंगे।"

PunjabKesari

पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से कहा कि यह कहना "पूरी तरह से सही नहीं" है कि भारत का निर्यात घट रहा है। गोयल ने उन्हें यह भी बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की चिंता न करें, क्योंकि यह कई महीनों से लगातार 600 अरब अमेरिकी डॉलर से ऊपर बना हुआ है। हालांकि मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि कुछ आयात जैसे पेट्रोलियम उत्पाद, कोकिंग कोयला, दालें और खाद्य तेल घरेलू कमी और उच्च मांग के कारण "अपरिहार्य" हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि आयात में वृद्धि, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है, घरेलू खपत में वृद्धि के कारण हो रही है।

उन्होंने बताया, "उत्पादन इकाइयां स्थापित करने में कुछ साल लगेंगे। उस दौरान, जाहिर तौर पर आयात बढ़ेगा।" जब किसी खास क्षेत्र में आयात बढ़ता है, तो उद्योग उस क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं। इससे नौकरियां बढ़ेंगी और निवेश भी बढ़ेगा।2025-26 के बजट ने मध्यम वर्ग को कर राहत देकर उपभोग खर्च को भी बढ़ावा दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!