Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Sep, 2024 05:54 PM
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह ‘‘बेहद'' शर्मनाक है कि विपक्ष के नेता विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।...
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह ‘‘बेहद'' शर्मनाक है कि विपक्ष के नेता विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक सोचे-समझे एजेंडे के तहत ये टिप्पणियां की जा रही हैं।
गोयल ने कहा कि, ‘‘क्या कोई भी सही दिमाग वाला व्यक्ति (राहुल गांधी के) निंदनीय बयानों को उचित ठहरा सकता है या उनका समर्थन कर सकता है? राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर जिस तरह से भारत और हर भारतीय को बदनाम किया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है।'' वह अमेरिका में गांधी की टिप्पणियों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना चाहती है...वे इतने हताश हैं कि अपनी हताशा में वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और देश के बीच अंतर नहीं कर पाते।'' उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राष्ट्रविरोधी लोगों और आतंकवाद से जुड़े व्यक्तियों से मिलते हैं और पूरे समुदायों पर आरोप लगाते हैं, वह ‘‘शर्मनाक'' है।
गोयल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को न केवल भारत से माफी मांगनी चाहिए, बल्कि उन्हें भारत के हर उस नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, जिसे ठेस पहुंची है।'' वाशिंगटन में ‘नेशनल प्रेस क्लब' में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पाकिस्तान संबंधी नीतियों का समर्थन किया लेकिन चीन से निपटने के तौर तरीकों की आलोचना की। बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। उनका पहला पड़ाव डलास था। गांधी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है।