Plane Crash: नए साल 2025 के तीसरे ही दिन प्लेन क्रैश: बिल्डिंग की छत से टकराया विमान, लोगों की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Jan, 2025 09:09 AM

plane crash in south californi plane accident south california

साउथ कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में नए साल 2025 के तीसरे दिन एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। सिंगल-इंजन वैन आरवी-10 विमान एक कमर्शियल बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना भारतीय समयानुसार...

नेशनल डेस्क: साउथ कैलिफोर्निया के फुलर्टन शहर में नए साल 2025 के तीसरे दिन एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। सिंगल-इंजन वैन आरवी-10 विमान एक कमर्शियल बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घटना भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन शहर में हुई, जो लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

EPFO Rules Change: नए साल में EPFO से जुड़े अहम बदलाव: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आसपास की बिल्डिंगों को खाली कराया। घायलों में से 9 को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का मौके पर इलाज किया गया। हादसे की पुष्टि फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने की, लेकिन विमान के उड़ान मार्ग या यात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी गई।

हादसा फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ, जो एक व्यस्त क्षेत्र में स्थित है। विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के CCTV फुटेज में इमारत से उठते धुएं का गुबार और भयंकर विस्फोट देखा जा सकता है। यह हादसा नवंबर 2024 की एक अन्य घटना की याद दिलाता है, जब एक समान विमान पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया था।

फुलर्टन में इस दुर्घटना ने एक बार फिर से छोटे विमानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उन इलाकों में जहां एयरपोर्ट रिहायशी और कमर्शियल क्षेत्रों के करीब स्थित हैं।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!