mahakumb

वनडे में कब मिलेगा मौका? एक मैच के बाद बाहर हुआ ये खिलाड़ी अब भी टीम में आने को बेताब

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Mar, 2025 01:34 PM

player was out after one match but is still desperate to come back in the team

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद जहां रोहित शर्मा के वनडे संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, वहीं उन्होंने साफ कर दिया कि वे अभी वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं रखते।

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद जहां रोहित शर्मा के वनडे संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, वहीं उन्होंने साफ कर दिया कि वे अभी वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं रखते। इस खबर से फैंस को राहत मिली, लेकिन भारतीय टीम का एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी वनडे टीम में अपनी वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्हें अब शायद और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।

2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि जब भारतीय टीम अगली बार वनडे मैच खेलेगी, तो रोहित शर्मा ही ओपनिंग करते नजर आएंगे। शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी को काफी भरोसेमंद माना जाता है, जिससे यशस्वी जायसवाल के लिए वनडे टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

अब तक सिर्फ एक वनडे खेल पाए हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट में खुद को साबित किया है। वह लगातार इन दोनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने भारत के लिए 19 टेस्ट और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, लेकिन वनडे में उन्हें अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है। इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए थे, जिसके बाद से उन्हें दोबारा वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल हुए लेकिन फिर हुए बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल को एक मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तब जायसवाल का नाम भी टीम में था। लेकिन फिर अचानक उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया। यह फैसला जायसवाल के लिए बेहद निराशाजनक रहा और उनका चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना टूट गया।

वनडे टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही?

भारतीय वनडे टीम फिलहाल अपनी मजबूत ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जता रही है।

  • ओपनिंग जोड़ी: रोहित शर्मा और शुभमन गिल
  • तीसरे नंबर पर: विराट कोहली
  • चौथे नंबर पर: श्रेयस अय्यर ने अपनी जगह पक्की कर ली है

ऐसे में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए वनडे टीम में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है। जब तक रोहित शर्मा संन्यास नहीं लेते, तब तक जायसवाल के लिए वनडे क्रिकेट में नियमित रूप से खेल पाना आसान नहीं होगा।

आईपीएल में प्रदर्शन होगा अहम

अब यशस्वी जायसवाल की निगाहें आईपीएल 2025 पर होंगी, जहां वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। अगर वे वहां दमदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें वनडे टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!