mahakumb

Champions Trophy: सेमीफाइनल से पहले Team India की बड़ी दुविधा – प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी बना सिर दर्द!

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Mar, 2025 01:47 PM

playing 11 team india champions trophy semi finals varun chakravarthy

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है, जहां उसका सामना मजबूत...

नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है, जहां उसका सामना मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर दुविधा बनी हुई है।

प्लेइंग 11 पर फंसा पेच
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया, जो बेहद सफल साबित हुआ। दुबई की स्पिन मददगार पिच पर वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।  अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सेमीफाइनल में भी भारत 4 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा या फिर टीम तेज गेंदबाजी को मजबूती देगी।

 भारत का रणनीतिक दांव – 4 स्पिनर्स या 3 पेसर्स?
अब तक भारतीय टीम मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और हार्दिक पंड्या को तेज गेंदबाज के रूप में खिलाती आई है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर्स का प्रयोग सफल रहा, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा शामिल थे।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिनर्स को मौका देने से टीम को फायदा हो सकता है, लेकिन सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरना जोखिम भरा भी हो सकता है।

 वरुण चक्रवर्ती ने मचाई सनसनी 
दुबई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल रही है, और वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी जगह मजबूत कर ली। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी विकेट चटकाए, जबकि जडेजा को सफलता नहीं मिली। हर्षित राणा इस टूर्नामेंट में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे, जिससे उनकी प्लेइंग 11 में वापसी मुश्किल लग रही है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – सेमीफाइनल में बड़ा टकरावचैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत को खतरनाक ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। भारत का स्पिन-गेंदबाजी प्लान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग 11 चुनना चुनौतीपूर्ण रहेगा – क्या भारत 4 स्पिनर्स के साथ जाएगा या तेज गेंदबाजी को मजबूत करेगा?

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!