Edited By Radhika,Updated: 23 Jan, 2025 11:34 AM
बीते दिन महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। इस हादसे में दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। पीएम ने इस घटना के मृतकों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है। बता दें कि जलगांव जिले में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन...
नेशनल डेस्क: बीते दिन महाराष्ट्र के जलगांव में हुए रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। इस हादसे में दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। पीएम ने इस घटना के मृतकों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है। बता दें कि जलगांव जिले में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्री ट्रेन से कूद गए थे। उसी दौरान दूसरी ट्रेन जो सामने से आ रही थी, उसने इन यात्रियों को कुचल दिया।
<
>
पीएम ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट-
जलगांव रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पटरियों पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"
रेलवे ने किया मुआवज़े का ऐलान-
रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मृतकों के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। रेल मंत्रालय द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली चोट वाले लोगों को 5,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र के सीएम ने भी जताया शोक-
रेलवे मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र के सीएम ने शोक जताया है और मृतकों के परिवारवालों को मुआवज़े का ऐलान किया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है,जबकि घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।