प्रधानमंत्री के संवैधानिक पद पर 23 साल पूरे होने पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- PM का जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Oct, 2024 05:29 PM

pm completes 23 years in constitutional post cm yogi congratulates him

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को संवैधानिक पद पर 23 साल पूरा करने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय है।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को संवैधानिक पद पर 23 साल पूरा करने के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय है।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण और संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी की प्रत्येक नीति और हर योजना ने वंचितों और गरीबों के समग्र उत्थान को नए आयाम प्रदान किए हैं।''
PunjabKesari
CM योगी ने कहा, ‘‘वे सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत में 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' के वास्तुकार हैं। उनका जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक 23 वर्ष प्रत्येक जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय है।'' उन्होंने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में ‘नया भारत' आज वैश्विक महाशक्ति बनने के मार्ग पर सतत अग्रसर है।'' योगी ने कहा, ‘‘मां भारती को परम वैभव तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते 23 वर्षों की यशस्वी यात्रा के लिए प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई ।''

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!