Edited By Mahima,Updated: 03 Dec, 2024 11:19 AM
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) की लॉन्चिंग 2 दिसंबर को स्थगित कर दी गई है, और नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। 4.87 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3.38 लाख ने प्रोफाइल पूरा किया। चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रुपए का एकमुश्त भत्ता और 4,500...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) की लॉन्चिंग जो सोमवार, 2 दिसंबर को होनी थी, अब स्थगित कर दी गई है। नई लॉन्च तारीख जल्द घोषित की जाएगी। इस योजना को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और लगभग 4.87 लाख युवाओं ने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है।
युवाओं का उत्साह और पंजीकरण
PMIS के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चली, जिसमें 4.87 लाख युवाओं ने अपना KYC पूरा कर पंजीकरण कराया। इसके बाद, 3.38 लाख युवाओं ने पोर्टल पर अपना प्रोफाइल सफलतापूर्वक पूरा किया। इस योजना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया और भत्ता
चयनित उम्मीदवारों को एकमुश्त 6,000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा, साथ ही 4,500 रुपए की मासिक मदद केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा, संबंधित कंपनियां भी प्रत्येक इंटर्न को 500 रुपए प्रति माह भुगतान करेंगी।
पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा
PMIS का पायलट प्रोजेक्ट 13 अक्टूबर को शुरू किया गया था, जिसके तहत 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान किए गए थे। इसके लिए 840 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई थी। अब पायलट प्रोजेक्ट से मिली जानकारी और अनुभव की समीक्षा की जा रही है, जिसके बाद इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
प्रदेशवार आंकड़े
कारपोरेट कार्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 64,630 युवाओं ने अपना प्रोफाइल पूरा किया, जो देश में सबसे अधिक है। दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है, जहां 32,286 युवाओं ने अपना प्रोफाइल पूरा किया। हालांकि, राजस्थान जैसे बड़े राज्य में केवल 14,185 युवाओं ने प्रोफाइल पूरा किया, जो हरियाणा के 28,462 युवाओं से भी कम है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कार्य अनुभव प्रदान करना और उन्हें बेहतर नौकरी के अवसर तैयार करने में मदद करना है। अब जबकि लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई है, नई तारीख की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।