Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Oct, 2024 04:16 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस किस्त के माध्यम से 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत 18वीं किस्त जारी कर दी है। इस किस्त के माध्यम से 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
यह योजना किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जो तीन समान किस्तों में दी जाती है। इससे पहले, 17वीं किस्त 18 जून को वाराणसी से जारी की गई थी।
कैसे चेक करें अपना बेनिफिशियरी स्टेटस?
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त का पैसा आपके खाते में जमा हुआ है या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाएं।
- होमपेज पर बने "Farmers Corner" सेक्शन में जाएं।
- "Beneficiary Status" लिंक पर क्लिक करें।
- आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- यहां आपको आपकी भुगतान की स्थिति दिख जाएगी।
ई-केवाईसी अनिवार्य
योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आप जल्द से जल्द इसे पूरा करें ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके।