Breaking




PM Kisan Yojana: बैंक से जुड़ा यह जरूरी काम नहीं किया तो अटक जाएगी आपकी 20वीं किस्त

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Mar, 2025 11:01 AM

pm kisan yojana if you do not do this important work related to the bank

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं जो तीन किस्तों में यानी हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये...

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं जो तीन किस्तों में यानी हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये के रूप में उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है।

कब आएगी 20वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं जिनमें से हर किस्त चार महीने के अंतराल पर दी गई है। 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी ऐसे में 20वीं किस्त जून 2025 के आसपास जारी होने की संभावना है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

PunjabKesari

 

बैंक से जुड़ा क्या काम करवाना जरूरी है?

अगर आप भी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) ऑप्शन ऑन हो। सरकार किस्तों को सीधे आपके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजती है और अगर यह ऑप्शन सक्रिय नहीं होगा तो आप किस्त से वंचित हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Delhi High Court के जज साहब के सरकारी बंगले में लगी आग, बड़ी मात्रा में ‘खजाना’ बरामद होने के बाद हुआ Transfer

 

इसके अलावा किसानों को आधार कार्ड लिंकिंग भी करवाना जरूरी है। अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और वहां से यह काम करवा सकते हैं। आधार लिंकिंग के बिना आपके खाते में पीएम किसान योजना की राशि नहीं भेजी जा सकती है।

PunjabKesari

 

क्या और काम करवाना है?

इसके साथ ही किसानों को ई-केवाईसी (ई-केवाईसी) भी करवानी होती है। अगर यह काम नहीं किया जाएगा तो 20वीं किस्त का लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी करवा सकते हैं। साथ ही आप पोर्टल के माध्यम से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी भी कर सकते हैं।

किसान भाइयों को 20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि वे अपने बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन ऑन करवाएं, अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवाएं और ई-केवाईसी करवाएं। यदि आपने ये सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं तो आप अगली किस्त का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!