mahakumb
budget

प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त, जानें कौन होंगे लाभार्थी और किसे नहीं मिलेगा पैसा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Feb, 2025 11:31 AM

pm kisan yojana these farmers will get benefits of next instalment will not get

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता दी जाती है। अब तक 18 किस्तें जारी...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता दी जाती है। अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और फरवरी 2025 में 19वीं किस्त का वितरण होने जा रहा है। हालांकि, इस बार कुछ किसान ऐसे होंगे जिन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं विस्तार से, किन किसानों को मिलेगा फायदा और कौन रह जाएगा खाली हाथ।

19वीं किस्त का वितरण कब होगा?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का वितरण 24 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इस तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। इस बार 13 करोड़ से ज्यादा किसान इसका लाभ उठाने के पात्र होंगे।

किन किसानों को मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ?
किसानों को इस किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होती हैं।

  1. ई-केवाईसी कराना अनिवार्य:
    सरकार ने किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया था। अगर आपने समय पर ई-केवाईसी करवा लिया है तो आपको इस किस्त का लाभ मिलेगा।

  2. भू-सत्यापन करवाना:
    किसानों को यह भी सुनिश्चित करना था कि उनका भू-सत्यापन पूरा हो चुका हो। जो किसान इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे, उन्हें अगली किस्त मिल जाएगी।

किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ?
कुछ किसान ऐसे भी होंगे जिन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे किसानों की पहचान सरकार ने की है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर योजना का लाभ ले रहे थे।

  1. फर्जी दस्तावेजों पर लाभ लेने वाले:
    जो किसान गलत दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उठा रहे थे, उनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया में कोई न कोई समस्या आ सकती है, और उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

  2. भू-सत्यापन न करवाने वाले किसान:
    जो किसान भू-सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए, वे भी अगली किस्त के पात्र नहीं होंगे।

  3. गलत जानकारी दर्ज करने वाले किसान:
    अगर किसी किसान ने योजना में अपनी जानकारी गलत दर्ज कराई है, तो उनकी किस्त अटक सकती है।

कैसे चेक करें अपना नाम सूची में?
किसान अपनी स्थिति को PM Kisan Portal पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर किसान अपनी ई-केवाईसी और भू-सत्यापन की स्थिति देख सकते हैं और अगर कोई समस्या हो तो उसे सही कर सकते हैं। इसके अलावा किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!