Breaking




चैंपियंस ट्रॉफी में जीत पर PM मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

Edited By Pardeep,Updated: 10 Mar, 2025 12:38 AM

pm modi amit shah and many other leaders congratulated team india for victory

भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है।

नेशनल डेस्कः भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया। भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्‍न शुरू हो गया। क्रिक्रेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए और जमकर जश्‍न मनाया। वहीं टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। 


पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।"
अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए कहा, एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "अजेय भारत, एक और आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा। पहली गेंद से आखिरी शॉट तक, टीम इंडिया ने मैदान में दिखाया दम. विजय की कहानी लिख दी गई। टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब हमारे पास है।." 

जय शाह ने दी टीम इंडिया को बधाई
आईसीसी के चेयरपर्सन जय शाह ने Champions Trophy में न्यूजीलैंड की टीम को हराने पर टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने कभी हार नहीं मानी. रोहित शर्मा को भी अपनी टीम को लगातार दो जीत दिलाने के लिए बधाई। 

योगी आदित्यनाथ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी।

आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक ‘पोस्ट' में इस जीत को "ऐतिहासिक'' बताते हुए कहा, ‘‘चैंपियंस का अभिनंदन!'' योगी ने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘देशवासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है।''

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद।'' भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) अर्धशतक से रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह टीम का तीसरा चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब है।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!