PM मोदी ने Congress पर साधा निशाना, कहा- शहरी नक्सलियों का गैंग चला रही है कांग्रेस

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Oct, 2024 03:59 PM

pm modi congress is running a gang of urban naxalites

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को ‘‘शहरी नक्सलियों का एक गैंग'' चला रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस पार्टी के ‘‘खतरनाक एजेंडे'' को विफल करने के लिए एकजुट होने की अपील की।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को ‘‘शहरी नक्सलियों का एक गैंग'' चला रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस पार्टी के ‘‘खतरनाक एजेंडे'' को विफल करने के लिए एकजुट होने की अपील की।
PunjabKesari
'कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेल कर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है'
पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद, महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्हें (कांग्रेस को) लगता है कि यदि हम सभी एकजुट हो जाएंगे तो देश को विभाजित करने का उनका एजेंडा नाकाम हो जाएगा।'' मोदी ने कहा, ‘‘हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखने वाले लोगों के साथ कितनी करीब खड़ी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हाल में, दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेल कर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है।''
PunjabKesari
कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है: BJP
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटिश शासन की तरह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता।'' पीएम मोदी ने कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि भारत पर एक ही परिवार का शासन होना चाहिए। इसलिए, उन्होंने (कांग्रेस ने) बंजारा समुदाय के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया रखा।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!