51 हजार को रोजगार पत्र बांटकर बोले पीएम- हर युवा को देंगे नौकरी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Oct, 2024 05:03 PM

pm modi distributed employment letters to 51 thousand youth

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे हर युवा को अवसर मिले और वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें।

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जिससे हर युवा को अवसर मिले और वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। यहां रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में हाल में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के लिए नयी प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष तथा सेमीकंडक्टर जैसे आधुनिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बात की।

मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नीति और नीयत का अभाव था जिसकी वजह से भारत आधुनिक प्रौद्योगिकियों समेत उभरते क्षेत्रों में दुनिया से पीछे होता जा रहा था। उन्होंने कहा कि तब पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी तकनीकों को देश में लाया जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘एक मानसिकता मौजूद थी जो मानती थी कि आधुनिक प्रौद्योगिकियां हमारे देश में विकसित नहीं हो सकतीं। इस मानसिकता ने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया।'' उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर आधुनिक दुनिया में रोजगार पैदा करने वाले उद्योग देश में नहीं होते हैं तो रोजगार के नए अवसर पैदा करना मुश्किल होता है। मोदी ने कहा, ‘‘हमने देश को पिछली सरकारों की पुरानी मानसिकता से मुक्त करने के लिए काम शुरू किया।'' उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और फैसलों का असर सीधे तौर पर रोजगार पर पड़ता है।

साल 2022 में प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत अब तक 7.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जा चुका है। प्रधानमंत्री ने देश में एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, बंदरगाह, रेल नेटवर्क और हवाई अड्डों के निर्माण जैसे चौतरफा बुनियादी ढांचे के कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक लोगों को नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पानी और गैस के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है और स्कूल-विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य न केवल लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहे हैं।

धनतेरस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह दिवाली इसलिए खास होने जा रही है क्योंकि यह पहली बार होगा जब भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में होंगे। इस पल का इंतजार करते हुए कई पीढ़ियां बीत गईं।'' रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए उन्होंने घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का उल्लेख किया। मोदी ने कहा, ‘‘भारी निवेश हो रहा है, जिससे रिकॉर्ड अवसरों का सृजन हो रहा है।'' उन्होंने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार की निगरानी में 1.5 लाख से अधिक स्टार्टअप शुरू किए गए हैं, जिसका उद्देश्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को इसमें शामिल करना है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी की पेशकश की है और बड़ी संख्या में उन राज्यों में भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों हरियाणा में एक उत्सव का माहौल है, नौजवान प्रसन्न हैं। और आपको पता है कि हरियाणा में हमारी सरकार की विशेष पहचान है। वहां की सरकार की पहचान है- वह बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी देती है।'' वडोदरा में विमान विनिर्माण इकाई के उद्घाटन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और विनिर्माण मूल्य श्रृंखला का हिस्सा बनने से एमएसएमई क्षेत्र को काफी लाभ होगा।

मोदी ने कहा कि जब भी कोई योजना शुरु की जाती तो उनका ध्यान सिर्फ लोगों को मिलने वाले लाभ पर ही नहीं होता है, बल्कि उसके माध्यम से रोजगार सृजन का पूरा इकोसिस्टम विकसित करने पर भी होता है। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने ‘रूफटॉप' सौर योजना और लखपति दीदी जैसी अन्य कार्यक्रमों का उदाहरण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में भुगतान सहित प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) का प्रावधान किया गया है। हर प्रशिक्षु को एक साल तक पांच हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। मोदी ने कहा कि भारत ने आव्रजन की सुविधा और भारतीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 21 देशों के साथ समझौते किए हैं।

उन्होंने सरकारी अधिकारियों से कहा कि वे खुद को इस तरह से प्रस्तुत करें कि उन्हें दुनिया भर में एक उदाहरण के रूप में पेश किया जाए। रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 40 विभिन्न स्थानों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इन सभी नवनियुक्त कर्मियों को ‘आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल' पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारम्भ' के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1,400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो नए भर्ती लोगों को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!