Edited By Yaspal,Updated: 12 Sep, 2024 06:36 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि सीताराम येचुरी जी के निधन से दुखी हूं। वे वामपंथ के अग्रणी नेता थे और सभी राजनीतिक दलों से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि सीताराम येचुरी जी के निधन से दुखी हूं। वे वामपंथ के अग्रणी नेता थे और सभी राजनीतिक दलों से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “सीताराम येचुरी जी के निधन से दुखी हूं। वे वामपंथ के अग्रणी नेता थे और सभी राजनीतिक दलों से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव और राज्यसभा के पूर्व सदस्य सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया। येचुरी का बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। वह 72 वर्ष के थे। उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माकपा महासचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य सीताराम येचुरी के निधन से दुखी हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने एक सुलझे हुए सांसद के रूप में पहचान बनाई। वह अपने ज्ञान और अभिव्यक्ति के लिए भी जाने जाते थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे दोस्त भी थे, जिनके साथ मुझे कई बार संवाद का मौका मिला। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके शोक संतप्त परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।'' गडकरी ने कहा, ‘‘सीताराम येचुरी के निधन से गहरा दुख हुआ। सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।''
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के दुखद निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने संसद में उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके परिवार, सहयोगियों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने येचुरी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका माकपा महासचिव के साथ एक लंबा जुड़ाव था। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम कई दशक पहले इंडिया गेट के लॉन में क्रिकेट खेलते थे जब हम किशोरावस्था में थे। बौद्धिक क्षमता रखने वाले येचुरी ने अपना जीवन एक विचारधारा के लिए समर्पित कर दिया, जिसमें वह दृढ़ता से विश्वास करते थे। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।''