पीएम मोदी का नायाब तोहफा, जिल बाइडन को दिया 20,000 डॉलर का अनोखा हीरा, जानें और क्या-क्या मिले गिफ्ट्स

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 03 Jan, 2025 04:51 PM

pm modi gave a unique diamond worth 20 000 to jill biden

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिलचस्प और बड़े दिल वाले अंदाज से एक बार फिर दुनियाभर का ध्यान खींचा है। साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को मिले उपहारों में सबसे अनोखा और महंगा तोहफा भारत की ओर...

इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिलचस्प और बड़े दिल वाले अंदाज से एक बार फिर दुनियाभर का ध्यान खींचा है। साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को मिले उपहारों में सबसे अनोखा और महंगा तोहफा भारत की ओर से आया। यह तोहफा था 7.5 कैरेट का लैब-निर्मित हरा हीरा, जिसकी कीमत करीब 20,000 अमेरिकी डॉलर (17,11,482 रुपये) बताई गई।

PunjabKesari

मोदी जी का खास तोहफा

विदेश मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया यह हीरा पर्यावरण के अनुकूल है। इसे सौर और पवन ऊर्जा जैसी स्वच्छ तकनीकों से बनाया गया है, जो इसे पारंपरिक हीरे से अलग बनाता है। हीरा रासायनिक और प्रकाशीय गुणों में प्राकृतिक हीरे के समान है, लेकिन इसकी लैब-निर्माण प्रक्रिया इसे खास बनाती है।

यह बेशकीमती हीरा अब व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है, जो इसे खास महत्व और सम्मान का प्रतीक बनाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह साल 2023 में बाइडन परिवार को मिला सबसे महंगा गिफ्ट था।

PunjabKesari

दूसरे गिफ्ट्स का विवरण

जिल बाइडन और राष्ट्रपति बाइडन को अन्य देशों से भी कई अनमोल उपहार मिले। इनमें अमेरिका में यूक्रेनी एंबेसडर का 14,063 डॉलर का ब्रोच, मिस्र के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की ओर से 4,510 डॉलर का ब्रेसलेट और फोटो एलबम, और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया 7,100 डॉलर का फोटो एलबम शामिल है।

इसके अलावा मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने 3,495 डॉलर की योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान ने 3,300 डॉलर का चांदी का कटोरा, और इजरायल के राष्ट्रपति ने 3,160 डॉलर की चांदी की ट्रे उपहार स्वरूप दी।

PunjabKesari

भारतीय तोहफे की खास अहमियत

पीएम मोदी द्वारा दिया गया 7.5 कैरेट का यह हरा हीरा अन्य सभी उपहारों से अलग और खास है। इसकी लैब-निर्माण प्रक्रिया पर्यावरण-संवेदनशील है, जिससे यह न केवल भारत के वैज्ञानिक कौशल का प्रतीक बनता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि को और मजबूत करता है।

बाइडन परिवार के लिए खास साल

साल 2023 में, राष्ट्रपति बाइडन और जिल बाइडन को दुनियाभर से कई महंगे तोहफे मिले। हालांकि, पीएम मोदी का यह तोहफा न केवल सबसे महंगा था, बल्कि इसे व्हाइट हाउस में विशिष्ट स्थान भी दिया गया।

आने वाला साल: ट्रंप की वापसी

इन घटनाओं के बीच, अमेरिका में राजनीति भी गर्म रही। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हराकर चुनाव जीता और 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!