43 साल बाद ऐतिहासिक यात्राः PM मोदी का कुवैत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत, उपहार में मिली विशेष सौगात

Edited By Tanuja,Updated: 21 Dec, 2024 05:26 PM

pm modi in kuwait meets translator of mahabharata ramayana in arabic

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में पहली कुवैत यात्रा  है। इस ऐतिहासिक दौरे पर उन्होंने कुवैती नेतृत्व

International Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में पहली कुवैत यात्रा  है। इस ऐतिहासिक दौरे पर उन्होंने कुवैती नेतृत्व और भारतीय समुदाय से मुलाकात की। कुवैत पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को अरबी भाषा में अनुवादित महाभारत और रामायण की प्रतियां उपहार में दी गईं।  

 

Landed in Kuwait to a warm welcome. This is the first visit by an Indian PM in 43 years, and it will undoubtedly strengthen the India-Kuwait friendship across various sectors. I look forward to the programmes scheduled for later today and tomorrow. pic.twitter.com/nF67yTHS1f

— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024

  
महाभारत और रामायण का अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और उनके प्रकाशक अब्दुललतीफ अलनेसेफ  ने प्रधानमंत्री मोदी को ये ऐतिहासिक ग्रंथ भेंट किए। पीएम मोदी ने इस उपहार को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर  का प्रतीक बताते हुए अनुवादकों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर भी किए और इसे अपने लिए अमूल्य क्षण बताया।  प्रधानमंत्री ने कुवैत में बसे भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा  से भी मुलाकात की, जिनसे जुड़ा अनुरोध सोशल मीडिया पर किया गया था।  

 

 

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets 101-year-old Ex-IFS officer Mangal Sain Handa in Kuwait City.

PM Modi is on a 2-day visit to Kuwait at the invitation of Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, the Amir of the State of Kuwait. This is the first visit of an Indian… pic.twitter.com/T2qpgJm422

— ANI (@ANI) December 21, 2024


 पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा,  "भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक और मजबूत संबंधों को हम बहुत महत्व देते हैं। हम न केवल व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं, बल्कि शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी साथ काम कर रहे हैं।" इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा , युवराज और प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह वार्ता भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी का रोडमैप  तैयार करने का अवसर होगी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!