mahakumb

फिजी प्रधानमंत्री ने PM मोदी को बताया ‘दुनिया का बॉस’, कहा-वैश्विक विकास के लिए अपनाया जाए उनका फॉर्मूला(Video)

Edited By Tanuja,Updated: 22 Jan, 2025 07:10 PM

pm modi is real  boss  of the world says fijian pm

फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘दुनिया का बॉस’ करार देते हुए उनकी 'सबका साथ, सबका विकास' योजना की तारीफ की और कहा कि...

International Desk:  फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘दुनिया का बॉस’ करार देते हुए उनकी 'सबका साथ, सबका विकास' योजना की तारीफ की और कहा कि इसे वैश्विक स्तर पर लागू किया जाना चाहिए। यह टिप्पणी राबुका ने फिजी में आयोजित एक बैठक में की, जहां राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और इंडियन माइनॉरिटी फेडरेशन (IMF) के संस्थापक प्रोफेसर हिमानी सूद के साथ चर्चा हो रही थी। राबुका ने कहा कि पीएम मोदी का शासन मॉडल एक बेहतरीन तरीका है, जिसमें प्रत्येक नागरिक का विकास सुनिश्चित किया जाता है। उनका मानना है कि इस मॉडल को दुनिया भर में लागू किया जाना चाहिए, ताकि समृद्धि और समृद्ध समाज की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकें।

 

मोदी का नेतृत्व   ‘दुनिया के लिए आदर्श’
राबुका ने पीएम मोदी के नेतृत्व को ‘दुनिया के लिए आदर्श’ बताते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ का यह मंत्र एक वैश्विक शासन मॉडल है जो यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी समाज या व्यक्ति पीछे न छूटे। उन्होंने कहा, "अगर हम सभी एक साथ काम करें और समान रूप से समृद्धि की दिशा में प्रयास करें, तो पूरी दुनिया को फायदा होगा।"  प्रधानमंत्री मोदी और राबुका की मुलाकात 2023 में पीएम मोदी की फिजी यात्रा के दौरान हुई थी। उस यात्रा के दौरान राबुका ने पीएम मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' (सीएफ) से सम्मानित किया था। राबुका ने यह भी कहा कि मोदी की प्रतिबद्धता शांति की दिशा में अत्यधिक प्रेरणादायक है, और उनका विश्वास है कि भारत के लोग उनके नेतृत्व में एकजुट हैं।

 

 भारत में हिंदू धर्म के प्रति लोगों के विश्वास ताकत बना
राबुका ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने भारत में हिंदू धर्म के प्रति लोगों के विश्वास को मजबूती दी है, और यह विश्वास एक बड़ी ताकत बन चुका है। उनका यह विचार था कि अगर हिंदू धर्म और इसकी मूल्यों को दुनिया में अधिक स्वीकार किया जाए, तो सभी समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा मिलेगा। फिजी के प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात से पहले, भारत ने जो परिवर्तन किए हैं, वे न केवल भारत के लिए, बल्कि समूचे विश्व के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। इस बीच, उन्होंने पीएम मोदी के विकासात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की योजना सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फायदेमंद साबित हो सकती है।

 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी कह चुके मोदी को BOSS 
यह पहली बार नहीं है जब दुनिया के अन्य नेता मोदी के नेतृत्व को सराह चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने भी पीएम मोदी को ‘बॉस’ कहा था और उनके नेतृत्व को शानदार बताया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को विश्व स्तर पर शक्तिशाली नेता कहा था, और उनका आटोग्राफ लेने की इच्छा जताई थी।

 

इन देशों ने भी Modi को बताया दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत 
इसके अलावा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने भी पीएम मोदी की सराहना की और कहा था कि वे दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति वैश्विक प्रशंसा का यह सिलसिला उन्हें और उनके नेतृत्व को एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करता है। उनकी नीतियों और विजन ने उन्हें दुनिया भर में सम्मान दिलवाया है, और यह दर्शाता है कि मोदी के नेतृत्व के तहत भारत केवल एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक राष्ट्र के रूप में भी उभर कर सामने आया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!