mahakumb

PM मोदी आज करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, विश्वकर्मा कार्यक्रम में होंगे शामिल

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Sep, 2024 10:15 AM

pm modi maharashtra visit participate in vishwakarma program

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और ‘पीएम विश्वकर्मा' योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह अमरावती में ‘टेक्सटाइल पार्क' की आधारशिला भी रखेंगे।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और ‘पीएम विश्वकर्मा' योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह अमरावती में ‘टेक्सटाइल पार्क' की आधारशिला भी रखेंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्धा में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे आयोजित होने वाले ‘पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण पत्र जारी करेंगे। कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल 17 सितंबर को यह योजना शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत 18 तरह के कारोबार के 18 लाभार्थियों को ऋण पत्र वितरित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

PM मोदी अमरावती में बनने वाले ‘पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क' की आधारशिला रखेंगे। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) 1,000 एकड़ में फैले इस पार्क को राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में विकसित कर रहा है। केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए सात पीएम मित्र पार्क को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र सरकार की ‘आचार्य चाणक्य स्किल डेवलपमेंट सेंटर' योजना की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें....
- iPhone 16 की बिक्री शुरू होते ही भारत में मची हलचल, मुंबई और दिल्ली के स्टोर के बाहर लगी लंबी कतारें!

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने आज से अपने नए iPhone 16 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। इस लॉन्च का इंतजार कई दिनों से किया जा रहा था, और जैसे ही स्टोर के दरवाजे खोले गए, ग्राहकों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। खासकर मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर और दिल्ली के साकेत में लोगों ने इस नई सीरीज के लिए उत्साह दिखाया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!