अमेरिका में PM मोदी ने नेपाल के पीएम और फिलीस्तीनी राष्ट्रपति सहित कई विश्व के नेताओं से की मुलाकात

Edited By Tanuja,Updated: 23 Sep, 2024 05:26 PM

pm modi meets leaders including nepal s oli abbas in new york

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने नेपाली समकक्ष (Nepali PM) के पी शर्मा ओली (KP Oli) और फिलीस्तीन के....

New York:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने नेपाली समकक्ष (Nepali PM) के पी शर्मा ओली (KP Oli) और फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास सहित विश्व के कई नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की, जिनमें द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के तहत न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र के इतर अब्बास से मुलाकात की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री के पी ओली के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। भारत और नेपाल की मित्रता बहुत मजबूत है और हम अपने संबंधों को और गति देना चाहते हैं। हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही।''

 

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ‘एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घनिष्ठ मित्रता को और प्रगाढ़ करते हुए  UNGA सत्र से इतर नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से आज मुलाकात की।'' इसमें कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने सदियों पुरानी, ​​बहुआयामी और विस्तारित साझेदारी के तहत सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।'' ओली प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले किसी पड़ोसी देश का दौरा करने की परंपरा को तोड़ते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सत्र में भाग लेने के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका आए हैं। ओली ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र से इतर एक सार्थक बैठक हुई। बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई।''

 

मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के हिमालयी राष्ट्र की यात्रा के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के प्रेस सलाहकार ने भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी यहां मुलाकात की और गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि की। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में (फिलीस्तीन के) राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। फलस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।''

 

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज UNGA सत्र के इतर फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से मुलाकात की।'' उसने बताया कि मोदी ने ‘‘गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फिलीस्तीन के लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की।'' मोदी ने कुवैत के ‘क्राउन प्रिंस' (शहजादे) शेख सबा खालिद अल सबा से भी मुलाकात की और ‘‘ऐतिहासिक संबंधों'' और ‘‘लोगों के बीच आपसी संपर्क'' को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के क्राउन प्रिंस ((Kuwait )   महामहिम शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा से मुलाकात की। नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा हमारे ऐतिहासिक संबंधों और लोगों के बीच आपसी संपर्क को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।''

 

प्रधानमंत्री मोदी डेलवेयर के विलमिंगटन में ‘क्वाड' (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) समूह के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की। मोदी ने रविवार दोपहर को ‘लॉन्ग आइलैंड' में ‘मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया। उन्होंने एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिका के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत की। बाद में दिन में उन्होंने विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!