mahakumb

PM मोदी ने की बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात, दोनों को है असीमित अवसरों की आस

Edited By Pardeep,Updated: 05 Mar, 2025 05:27 AM

pm modi met belgian princess astrid both hope for unlimited opportunities

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की और कहा कि वह व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में नयी साझेदारियों के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के लिए ‘असीमित अवसरों के द्वार खुलने' को...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की और कहा कि वह व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में नयी साझेदारियों के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के लिए ‘असीमित अवसरों के द्वार खुलने' को लेकर आशान्वित हैं। राजकुमारी एस्ट्रिड भारत में बेल्जियम के एक उच्च स्तरीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रही हैं जो एक से आठ मार्च तक की यात्रा पर है। इस यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश सहयोग को बढ़ाना है। 

मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मिलकर मुझे खुशी हुई। भारत में 300 सदस्यीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की उनकी पहल की मैं सराहना करता हूं। '' उन्होंने लिखा, ‘‘व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, कृषि, जीवन विज्ञान, नवाचार, कौशल और शैक्षणिक आदान-प्रदान में नयी साझेदारी के माध्यम से अपने लोगों के लिए असीमित अवसरों के द्वार खुलने की मैं आशा करता हूं।'' 

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार मोदी ने राजकुमारी एस्ट्रिड का भारत में स्वागत किया तथा 300 से अधिक सदस्यों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल को लाने की उनकी पहल की सराहना की, जिसमें प्रमुख व्यापारिक नेता, सरकारी अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे। 

यह दूसरी बार है जब राजकुमारी एस्ट्रिड ने भारत में आर्थिक मिशन का नेतृत्व किया है। यह दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों के महत्व को रेखांकित करता है, जो लगातार बढ़ रहे हैं। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री और राजकुमारी एस्ट्रिड के बीच व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, कृषि, कौशल, शैक्षणिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक तथा लोगों के बीच संबंधों समेत कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई। 

दोनों पक्षों ने उभरते और उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में सहयोग के लिए नए रास्ते खोजने के वास्ते मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे आर्थिक लचीलापन बढ़ेगा, नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग गहरा होगा। पिछले कुछ वर्षों में भारत-बेल्जियम संबंधों में लगातार विस्तार हुआ है। यह द्विपक्षीय संबंध पारंपरिक रूप से व्यापार और निवेश पर केंद्रित रहा है। भारत बेल्जियम का 14वां सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य और 16वां सबसे बड़ा आयातक है। भारत यूरोपीय संघ के बाहर बेल्जियम का सातवां सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य और यूरोपीय संघ के बाहर छठा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!