Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Mar, 2025 04:32 PM

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले के वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है।
नेशनल डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले के वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि पूरा प्रशासनिक और सुरक्षा प्रबंधन महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के हाथों में होगा, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
महिलाओं के नेतृत्व में सुरक्षा प्रबंधन
‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम सिर्फ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ही नहीं, बल्कि पुलिसिंग के क्षेत्र में भी एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। इस आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था महिला पुलिस बल द्वारा पूरी तरह संभाली जाएगी, जिससे यह भारत में एक अनोखा उदाहरण बनेगा।
कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालने के लिए कुल:
* 2,165 महिला कांस्टेबल
* 187 महिला पुलिस इंस्पेक्टर (PI)
* 61 महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI)
* 19 महिला डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DYSP)
* 5 महिला डिविजनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)
* 1 महिला आईजीपी (IGP) और 1 महिला एडीजीपी (ADGP)
ये सभी महिला अधिकारी पूरे कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगी।
‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम क्यों है खास?
‘लखपति दीदी’ योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को विभिन्न प्रकार की उद्यमिता और कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भाग लेंगे और इस पहल को और मजबूती देंगे।
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा नया आयाम
इस कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण पहलू महिलाओं के नेतृत्व में एक भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करना है। महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा ही सुरक्षा और कानून व्यवस्था को संभालना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने से यह संदेश जाएगा कि सरकार महिलाओं के उत्थान और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
क्या है ‘लखपति दीदी’ योजना का उद्देश्य?
* महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना
* छोटे व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण और सहायता देना
* महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना
* ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना
कार्यक्रम से जुड़ी मुख्य बातें
* स्थान: वानसी-बोरसी, नवसारी, गुजरात
* तारीख: 8 मार्च 2025 (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस)
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे मुख्य अतिथि
* 1.1 लाख से अधिक महिलाओं की उपस्थिति
* महिला पुलिस द्वारा संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था