Edited By vasudha,Updated: 22 Sep, 2020 10:09 AM
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश द्वारा निलंबित सांसदों के साथ किए गए व्यवहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो गए। संसद परिसर में निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सांसदों को चाय पिलाने पर मोदी ने हरिवंश के उदार हृदय और विनम्रता की प्रशंसा...
नेशनल डेस्क: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश द्वारा निलंबित सांसदों के साथ किए गए व्यवहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो गए। संसद परिसर में निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सांसदों को चाय पिलाने पर मोदी ने हरिवंश के उदार हृदय और विनम्रता की प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि सदियों से बिहार की महान धरती हमें लोकतंत्र के मूल्यों को सिखा रही है। बिहार से सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी का प्रेरणादायक और राजनेता जैसा आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हरिवंश जी ने खुद पर हमला करने वाले लोगों और धरने पर बैठे लोगों को स्वयं चाय दी जो दिखाता है कि वह कितने विनम्र हैं और उनका दिल कितना बड़ा है।
पीएम मोदी ने यहीं नहीं रुके उन्होंन एक और ट्वीट कर लिखा कि हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।