निलंबित सांसदों को चाय पिलाने पर PM मोदी ने की उपसभापति की तारीफ, बोले- आपका दिल बहुत बड़ा

Edited By vasudha,Updated: 22 Sep, 2020 10:09 AM

pm modi praised the chairman for drinking tea to suspended mps

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश द्वारा निलंबित सांसदों के साथ किए गए व्यवहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो गए। संसद परिसर में निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सांसदों को चाय पिलाने पर मोदी ने हरिवंश के उदार हृदय और विनम्रता की प्रशंसा...

नेशनल डेस्क: राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश द्वारा निलंबित सांसदों के साथ किए गए व्यवहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हो गए। संसद परिसर में निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे सांसदों को चाय पिलाने पर मोदी ने हरिवंश के उदार हृदय और विनम्रता की प्रशंसा की।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि सदियों से बिहार की महान धरती हमें लोकतंत्र के मूल्यों को सिखा रही है। बिहार से सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी का प्रेरणादायक और राजनेता जैसा आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हरिवंश जी ने खुद पर हमला करने वाले लोगों और धरने पर बैठे लोगों को स्वयं चाय दी जो दिखाता है कि वह कितने विनम्र हैं और उनका दिल कितना बड़ा है। 

PunjabKesari

पीएम मोदी ने यहीं नहीं रुके उन्होंन एक और ट्वीट कर लिखा कि हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!