mahakumb

जन धन योजना के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने महिला लाभार्थियों की संख्या 30 करोड़ पार करने पर की सराहना

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Aug, 2024 04:10 PM

pm modi praises the number of women beneficiaries crossing 30 crores

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जन धन योजना की भारी सफलता की सराहना की तथा पिछले 10 वर्षों में इसकी उल्लेखनीय और शानदार यात्रा में योगदान देने वालों के योगदान की सराहना की।

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जन धन योजना की भारी सफलता की सराहना की तथा पिछले 10 वर्षों में इसकी उल्लेखनीय और शानदार यात्रा में योगदान देने वालों के योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने narendramodi.in पोर्टल पर एक लंबा ब्लॉग पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 2014 में योजना के शुभारंभ के दौरान आई चुनौतियों और संशय का विस्तृत ब्यौरा दिया, साथ ही पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई आश्चर्यजनक वृद्धि के आंकड़ों के बारे में बताया तथा बताया कि किस प्रकार यह योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित हुई।

उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त 2014 को इसकी शुरूआत के बाद से प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के लाभार्थियों की संख्या 53 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जिनमें से 55.6 प्रतिशत खाताधारक महिलाएं हैं। संख्या की दृष्टि से यह संख्या 30 करोड़ से अधिक है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की सम्पूर्ण जनसंख्या के करीब है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आरंभिक भाषण में लिखा, "मेरे लिए यह पहल महज एक नीति नहीं थी - यह एक ऐसे भारत के निर्माण का प्रयास था, जहां प्रत्येक नागरिक, चाहे उसकी आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, को औपचारिक बैंकिंग तंत्र तक पहुंच प्राप्त हो।"

पीएम ने योजना की सफलता का दो भागों में वर्णन किया
प्रधानमंत्री ने इस प्रमुख योजना की सफलता का दो भागों में वर्णन किया - एक, संख्याओं के बारे में और दूसरा, कि किस प्रकार इसने महिलाओं, दलितों और हाशिए के वर्गों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, "आज 53 करोड़ से ज़्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे बैंक में जाएँगे। इन खातों में 2.3 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा जमा राशि है। 65 प्रतिशत से ज़्यादा खाते ग्रामीण या अर्ध-शहरी इलाकों में हैं, जिससे वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया महानगरों से बाहर जा रही है। लगभग 39 लाख करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष हस्तांतरण हुआ है।"
PunjabKesari
उन्होंने कहा, "दूसरा भाग प्रभावशाली संख्याओं से भी आगे जाता है।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जहां तक ​​महिला सशक्तिकरण का सवाल है, जन धन योजना बहुत बड़ी बदलावकारी साबित हुई है। करीब 30 करोड़ महिलाओं को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। इसी तरह, इस योजना के लाभ और बैंक खाते के कारण मिलने वाले अन्य लाभों ने करोड़ों एससी, एसटी और ओबीसी परिवारों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। इससे मध्यम और नव-मध्यम वर्ग के परिवारों को भी लाभ मिला है।"

निर्बाध बैंकिंग सुविधा सभी के लिए सुलभ नहीं थी
उन्होंने कहा कि जनधन, JAM त्रिमूर्ति - जनधन, आधार और मोबाइल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है। यह वह त्रिमूर्ति है जिसने भारत में, विशेष रूप से पिछले दशक के मध्य और बाद के वर्षों में, एक आश्चर्यजनक डिजिटल भुगतान क्रांति सुनिश्चित की। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से पहले बैंक खाते खोलने में मौजूद चुनौतियों और जटिलताओं पर भी विचार किया और बताया कि आज के विपरीत, निर्बाध बैंकिंग सुविधा सभी के लिए सुलभ नहीं थी।

पीएम मोदी ने कहा, "आप में से कई लोग, खासकर युवा, सोच रहे होंगे - यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है? आखिरकार, इस युग में, बैंक खाता होना बहुत ही बुनियादी बात होगी और इसे सामान्य बात भी माना जाएगा। हालांकि, जब हमने 2014 में सत्ता संभाली, तो स्थिति बहुत अलग थी। आजादी के लगभग 65 साल हो चुके थे, लेकिन हमारे लगभग आधे परिवारों के लिए बैंकिंग तक पहुंच एक दूर का सपना था। वित्तीय सुरक्षा की अनुपस्थिति ने बहुत सारे सपनों को रोक दिया।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!