mahakumb

उत्तराखंड की हर्षिल रैली में पहुंचे पीएम मोदी, कहा- मां गंगा ने पहले काशी बुलाया, अब लगता है मुझे गोद ही ले लिया

Edited By Radhika,Updated: 06 Mar, 2025 12:45 PM

pm modi reached harshil rally in uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना से की और फिर हर्षिल में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के माणा गांव में हुए हिमस्खलन में मारे गए मजदूरों के...

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना से की और फिर हर्षिल में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के माणा गांव में हुए हिमस्खलन में मारे गए मजदूरों के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "माणा में जो हादसा हुआ है, उसके प्रति मैं दुख व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।"

PunjabKesari

पुरानी यात्राओं को किया ताज़ा- 

इसके बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड की अपनी पुरानी यात्राओं को याद किया और कहा, "वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक है।" उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन नहीं होना चाहिए, यहां हमेशा पर्यटन को बढ़ावा मिलना चाहिए।

संबोधन के दौरान कहा- 

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की भूमि को "देवभूमि" बताते हुए कहा, "यह भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर है।" उन्होंने मां गंगा के आशीर्वाद को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा, "मुझे मां गंगा ने गोद लिया है और आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पुराने शब्दों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ साल पहले कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा, और अब वो शब्द सच साबित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में टूरिज्म हमेशा चलता रहना चाहिए, चाहे कोई भी सीजन हो। "अगर पर्यटक आएं, तो यहां की आध्यात्मिक आभा का वास्तविक अनुभव मिलेगा।"

इन प्रोजेक्टस का भी किया जिक्र- 

इसके बाद, पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन सरकार के प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट की मंजूरी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया, "केदारनाथ रोपवे बनने के बाद जो यात्रा पहले 8-9 घंटे में पूरी होती थी, अब वह केवल 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। इससे बुजुर्गों और बच्चों के लिए यात्रा और आसान हो जाएगी।"

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!