कच्छ पहुंचे PM मोदी, जवानों संग मनाई दिवाली

Edited By Yaspal,Updated: 31 Oct, 2024 02:32 PM

pm modi reached kutch celebrated diwali with soldiers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सरदार पटेल की मूर्ति के सामने से देश को एकता का संदेश दिया। तो सीमा पर देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के पास भी पहुंचे।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सरदार पटेल की मूर्ति के सामने से देश को एकता का संदेश दिया। तो सीमा पर देश की सरहदों की रक्षा करने वाले जवानों के पास भी पहुंचे। पीएम मोदी गुजरता के कच्छ पहुंचे और हर साल की तरह इस बार भी नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई।
पीएम मोदी भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया और सैनिकों को मिठाई खिलाई।

यह यात्रा पीएम मोदी के लिए खास है, क्योंकि यह पहली बार है जब वे प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे। इससे पहले, जब पीएम मोदी मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने गुजरात के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

प्रधानमंत्री मोदी केवड़िया में लौह परुष सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कच्छ पहुंच गए हैं, जहां वे जवानों के साथ समय बिताएंगे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देंगे। उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। बता दें, पहले भी कई बार पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के संग नजर आ चुके हैं। पिछले साल (2023) में पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिवाली का पर्व मनाने के लिए अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचेंगे। वहां पर वह भारतीय सेना के जवानों के साथ दीपावली का जश्न मनाएंगे। बता दें, इससे पहले, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार शाम को असम के तेजपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मेघना स्टेडियम में सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया और उनके साथ डिनर भी किया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!