Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Dec, 2024 05:15 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें कुवैत के सर्वोच्च सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल अहमद अल जबर अल सबा ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया।
नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें कुवैत के सर्वोच्च सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल अहमद अल जबर अल सबा ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया।
कुवैत का नाइटहुड अवार्ड
"द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल अबीर" कुवैत का प्रमुख नाइटहुड अवार्ड है, जो खास तौर पर मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है। इस सम्मान से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश जैसे प्रमुख विदेशी नेताओं को भी सम्मानित किया जा चुका है।
निवेश और व्यापार पर हुई बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी का कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक स्वागत हुआ और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर शेख अहमद अब्दुल्ला अल अहमद अल सबाह के साथ बैठक की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई।
1981 के बाद कुवैत पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी का कुवैत दौरा भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 1981 के बाद पहली बार किया गया है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। कुवैत में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा है और भारत कुवैत का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार भी है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और एक कार्यक्रम में संबोधित किया।