गुयाना में PM Modi का हुआ भव्य स्वागत, 56 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा

Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Nov, 2024 10:22 AM

pm modi received grand welcome in guyana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अपनी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में गुआना का दौरा किया। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया।  इस दौरे को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि 56 साल में यह पहली बार है जब...

नॅशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अपनी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में गुआना का दौरा किया। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया।  इस दौरे को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि 56 साल में यह पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री गुआना गया है। इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर गुआना में उत्साह का माहौल है।

गुआना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

गुआना के जॉर्जटाउन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने किया। उनके साथ गुआना के दर्जनभर से ज्यादा कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अली ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुआना की संसद की एक विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह दूसरे भारत-कैरिकॉम (CARICOM) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह कैरेबियाई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। गुआना दौरे पर प्रधानमंत्री का जोर भारत और कैरेबियाई देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर है।

भारत और गुआना के मजबूत होते संबंध

गुआना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा को भारत और गुआना के संबंधों में एक नया अध्याय माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने बताया कि भारत और गुआना के बीच हाल के वर्षों में उच्च-स्तरीय संपर्क बढ़े हैं।

- जनवरी 2023 में राष्ट्रपति इरफान अली ने भारत के प्रवासी भारतीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया था।
- भारत ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के माध्यम से गुआना को एक समुद्री नौका आपूर्ति की है।
- भारत ने गुआना को 30,000 घरों में सौर ऊर्जा की सुविधा उपलब्ध कराई है।
- गुआना के 800 छात्रों ने भारत में ITEC प्रोग्राम के तहत पढ़ाई की है।

गुआना: तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

गुआना को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था माना जा रहा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और गुआना के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने की योजना है। हाइड्रोकार्बन और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में भी दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

भारत और गुआना के लिए नया अध्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत और गुआना के संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास है। यह केवल दोनों देशों के बीच व्यापार और विकास सहयोग को बढ़ावा देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की ओर भी इशारा करता है, जहां भारत और गुआना जैसे देश मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!