mahakumb

PM मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट फरवरी में होगा, लेक्स फ्रिडमैन से करेंगे बातचीत

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Jan, 2025 10:57 AM

pm modi s first international podcast will be in february

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपना पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट करेंगे। इस पॉडकास्ट में वह अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत करेंगे। फ्रिडमैन ने खुद इस बात की जानकारी दी और कहा कि वह फरवरी के अंत में पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट की मेज़बानी...

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपना पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट करेंगे। इस पॉडकास्ट में वह अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत करेंगे। फ्रिडमैन ने खुद इस बात की जानकारी दी और कहा कि वह फरवरी के अंत में पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट की मेज़बानी करेंगे। इस पॉडकास्ट को लेकर फ्रिडमैन काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसे अपने भारत दौरे का पहला अनुभव बताया।

 

यह भी पढ़ें: ये कैसा तेल-मेल... सरसों और Olive Oil में हो रही भारी मिलावट, जानें क्या है पूरा मामला?

 

लेक्स फ्रिडमैन का पॉडकास्ट

लेक्स फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट कर रहे हैं और उन्होंने अब तक साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों से बातचीत की है। वह एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक भी हैं और उनके पॉडकास्ट पर लाखों लोग सुनते हैं।

फ्रिडमैन ने जिन-जिन मशहूर हस्तियों के साथ पॉडकास्ट किए हैं उनमें स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं। फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

 

यह भी पढ़ें: IMD का अलर्ट: तूफानी हवाओं के साथ 16 राज्यों में कोहरे और बारिश की संभावना

 

प्रधानमंत्री मोदी का पहला पॉडकास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा पॉडकास्ट होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट भारतीय शेयर बाजार प्लेटफॉर्म 'जेरोधा' के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ किया था। इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने निजी जीवन, राजनीति और भारत के भविष्य से जुड़े सवालों पर खुलकर बात की थी। इस दौरान निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे थे जिनका प्रधानमंत्री ने विस्तार से जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान निखिल से कुछ सवाल भी किए जैसे 'आपने अब तक कितने पॉडकास्ट किए?' निखिल ने जवाब दिया, "सर, 25 पॉडकास्ट किए हैं।"

इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बचपन, छात्र जीवन, राजनीति, आजकल के राजनेताओं और कई अन्य मुद्दों पर अपने विचार साझा किए थे।

प्रधानमंत्री मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ इंटरनेशनल पॉडकास्ट भारतीय राजनीति और समाज में एक अहम कदम होगा। यह उनके विचारों और दृष्टिकोण को वैश्विक मंच पर और अधिक पहुंचाने का एक बड़ा मौका होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!