Edited By Rahul Rana,Updated: 29 Nov, 2024 04:07 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन इन दिनों धार्मिक यात्रा पर उज्जैन में हैं। आज उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए और भोग आरती में शामिल हुईं।
नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन इन दिनों धार्मिक यात्रा पर उज्जैन में हैं। आज उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए और भोग आरती में शामिल हुईं।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि जशोदाबेन ने पहले बाबा महाकाल के चांदी द्वार पर माथा टेका और पूजन-अर्चन के बाद जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में जाकर नंदीजी के कान में अपनी मनोकामनाएं कही और ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया।
जशोदाबेन की महाकाल के प्रति विशेष श्रद्धा
जशोदाबेन बाबा महाकाल की अनन्य भक्त मानी जाती हैं और समय-समय पर उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन करती रहती हैं। यह उनकी इस मंदिर में की गई यात्रा कोई नई बात नहीं है क्योंकि वे पहले भी कई बार यहां आ चुकी हैं। इस बार उनकी धार्मिक यात्रा में कुछ पारिवारिक सदस्य भी उनके साथ थे।
खजराना गणेश और नाथ मंदिर में भी किए दर्शन
इससे पहले बुधवार रात 11:30 बजे जशोदाबेन इंदौर पहुंची थीं। वहां उन्होंने पहले खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए और सुख-शांति की कामना की। फिर गुरुवार सुबह उन्होंने नाथ मंदिर में माधवनाथ महाराज की पूजा-अर्चना की।
बता दें कि जशोदाबेन की यह धार्मिक यात्रा उनके आस्थाओं और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है।