mahakumb

PM Modi ने US उपराष्ट्रपति JD Vance के परिवार के साथ बिताए खास पल, बेटे के बर्थडे पर दिया तोहफा

Edited By Mahima,Updated: 12 Feb, 2025 09:55 AM

pm modi spent special moments with us vice president jd vance s family

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे विवेक के जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान, उन्होंने जेडी वेंस के परिवार से मुलाकात की और गिफ्ट दिए। एआई शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पेरिस में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बेटे विवेक के जन्मदिन की पार्टी में भाग लिया और उन्हें खास तोहफा भी दिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने जेडी वेंस की पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान तथा विवेक के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई। हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की। उनके बेटे विवेक के बर्थडे की पार्टी में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई।"

प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु हैं...
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु हैं और हमारे बच्चों ने सच में गिफ्ट्स का आनंद लिया। मैं इस अद्भुत बातचीत के लिए उनका आभारी हूं।"

AI शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात
पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच यह मुलाकात AI शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस द्विपक्षीय वार्ता का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच बातचीत होती दिखाई दे रही थी। इस दौरान जेडी वेंस की पत्नी ऊषा दोनों नेताओं को गौर से देखती हुई नजर आ रही थीं। 

AI शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
AI शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समाज, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को सकारात्मक तरीके से बदल रहा है और यह मानवता के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह शतक में AI ‘कोड फॉर ह्यूमैनिटी’ लिख रहा है, और यह लाखों लोगों की जिंदगियां बदलने की क्षमता रखता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि AI से रोजगार के संकट पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि यह नई नौकरियों के अवसर उत्पन्न करेगा।  

अगला AI शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव
इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रस्ताव रखा कि अगला AI शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किया जाए। उनका मानना है कि AI का भविष्य भारत में उज्जवल हो सकता है, और भारत इसके विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

जेडी वेंस का सामने आया बयान  
इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं। AI से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यह उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा। AI कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा, यह सिर्फ उनका सहायक बनेगा।"

प्रधानमंत्री मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता
संपूर्ण कार्यक्रम के बाद, पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन भी हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात से यह साफ हो गया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तेजी से प्रगति हो रही है, और दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते खुल रहे हैं।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!