mahakumb

भाषण के दौरान कार्यकर्ता की बिगड़ी तबीयत तो PM मोदी ने रोका भाषण, बोले- 'कोई इन्हें पानी पिलाइए'

Edited By Pardeep,Updated: 08 Feb, 2025 11:04 PM

pm modi stopped his speech when a worker s health deteriorated during his speech

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता को अस्वस्थ देखकर उसका हालचाल जानने के लिए अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया।

नई दिल्लीः  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता को अस्वस्थ देखकर उसका हालचाल जानने के लिए अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। मोदी ने जीत के जश्न के लिए भाजपा मुख्यालय में एकत्र हुए लोगों में से एक पार्टी कार्यकर्ता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उसे (कार्यकर्ता) देखो, क्या वह नींद में है या अस्वस्थ है? कृपया उसके लिए डॉक्टर बुलाओ।'' 

मोदी ने मंच से कहा, ‘‘उसे थोड़ा पानी दो। शायद उसकी तबीयत ठीक नहीं है। उसका ख्याल रखो। वह थोड़ा असहज लग रहा है।'' पार्टी कार्यकर्ता ने बोतल से पानी पिया और संकेत दिया कि वह ठीक है, जिसके बाद मोदी ने अपना भाषण फिर से शुरू किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। 

बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत और समापन यमुना मैया की जय के नारे के साथ की। पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी एक दशक की आप-दा से मुक्त हुई है। 

AAP पर खूब बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत और आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!