Edited By Radhika,Updated: 24 Feb, 2025 05:38 PM

पीएम मोदी ने आज यानि 24 फरवरी को बिहार दौरे के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। किस्त जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि धरती से आज किसान सम्मान निधि की एक और...
नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने आज यानि 24 फरवरी को बिहार दौरे के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। किस्त जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि धरती से आज किसान सम्मान निधि की एक और किस्त जारी की गई है। मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम ने आगे कहा कि , मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. इसमें गरीब, किसान, युवा और महिलाएं ये स्तंभ हैं. किसान कल्याण एनडीए सरकार की प्राथमिकता है. पहले किसानों की क्या स्थिति थी, ये सब जानते हैं. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो स्थितियों को नहीं बदल सकते. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. कोरोना के महासंकट में भी खाद की कमी नहीं होने दी.
किसी को नहीं खाने देंगे हक-
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी और नीतिश अपना हक किसी को खाने नहीं देंगे। किसानों के पैसे सीधे उनके अकाउंट में जाएंगे और ये काम कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता। चाहे कांग्रेसी और या जंगल राज वाले हों, इनके लिए किसानों की तकलीफ मायने नहीं रखती। पहले जब बाढ़ या सूखा आता था, तो किसानों को अपनी हालत पर छोड़ दिया जाता था। लेकिन 2014 में जब आपने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया, तो मैंने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। तब सरकार ने 'पीएम फसल बीमा योजना' शुरू की। इस योजना के तहत अब तक किसानों को आपदा के समय पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम मिल चुका है।