PM मोदी  का आमंत्रण- ‘भारत को जानिए’ क्विज में भाग लें, समृद्ध विरासत की जानकारी से जीतें खास इनाम

Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2024 02:02 PM

pm modi urges to participate in bharat ko janiye quiz

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय और उनके मित्रों से ‘भारत को जानिए’ क्विज में भाग लेने का आग्रह किया है, ताकि भारत...

International Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय और उनके मित्रों से ‘भारत को जानिए’ क्विज में भाग लेने का आग्रह किया है, ताकि भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच संबंध और मजबूत हो सकें।  प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,   "प्रवासी भारतीयों के साथ हमारे संबंध मजबूत करने का अवसर! दुनियाभर में भारतीय समुदाय और उनके दोस्तों से अपील करता हूं कि वे #BharatKoJaniye Quiz में हिस्सा लें।" उन्होंने कहा कि यह क्विज भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच संबंध को गहराई प्रदान करता है। यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को फिर से खोजने का एक शानदार अवसर भी है।  पीएम मोदी ने बताया कि इस क्विज के विजेताओं को  "#IncredibleIndia" के अद्भुत अनुभव का मौका मिलेगा। 

 

हाल ही में गयाना की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से इस क्विज में भाग लेने का अनुरोध किया था। उन्होंने इसे भारत की परंपराओं, मूल्यों, संस्कृति और विविधता को समझने का बेहतरीन अवसर बताया। पीएम ने प्रवासी भारतीयों से अपने दोस्तों और परिवारों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ, अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन, और जनवरी में भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने का भी आमंत्रण दिया।  

  
‘भारत को जानिए’ क्विज का पांचवां संस्करण 11 नवंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा वर्चुअल रूप से लॉन्च किया गया।  विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह क्विज 2015 में 13वें प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों, विशेष रूप से युवाओं, और भारत के बारे में जानने के इच्छुक विदेशियों को भारत की संस्कृति, इतिहास, विकास, राष्ट्र निर्माण और विश्व में योगदान को समझने का अवसर देना है।  


 
पांचवां संस्करण 11 नवंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन (www.bkjquiz.com) आयोजित किया जा रहा है। इसमें दो श्रेणियां हैं:  

 

  • अनिवासी भारतीय (Non-Resident Indians)  
  •  भारतीय मूल के व्यक्ति/विदेशी नागरिक (Persons of Indian Origin/Foreign nationals), जिनकी उम्र 14 से 50 वर्ष के बीच हो।
  •  क्विज के शीर्ष 30 स्कोरर्स (हर श्रेणी से 15) को दो सप्ताह की  ‘भारत को जानिए यात्रा’ (Know India Tour)  के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
  • इसके साथ ही वे 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेंगे।  
     

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!