PM मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म, विक्रांत मैसी ने दिया ये भावुक करने वाला बयान

Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Dec, 2024 09:08 PM

pm modi watched the film  the sabarmati report

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद...

नेशनल डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद थे। फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार भी शामिल हुए।

विक्रांत मैसी का इमोशनल बयान

प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिमंडल के साथ फिल्म देखने के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक इमोशनल बयान दिया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना मेरे लिए एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में नहीं बयां कर सकता, क्योंकि इस समय मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मुझे इन सभी के साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा पल है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ यह फिल्म देखने का अवसर मिला।"

कंगना रनौत और जितेंद्र ने भी की फिल्म की तारीफ

फिल्म पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "यह एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है, इसे आप सभी को अपने परिवार के साथ देखनी चाहिए। यह फिल्म दिखाती है कि कांग्रेस सरकार में सच को कैसे छुपाया गया, और कैसे लोगों की जानें गईं। यह देखकर दुख होता है, लेकिन अच्छा लगता है कि आज कलाकारों को पूरी आजादी है कि वे जो चाहें, वह फिल्म बना सकते हैं।"

अभिनेता जितेंद्र ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ फिल्म देखी। उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए, लेकिन यह मेरे लिए खास पल था, क्योंकि आज पहली बार मैंने अपनी बेटी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ फिल्म देखी।"

राशि खन्ना ने भी जताई खुशी

अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा, "जब मैंने इस फिल्म पर काम शुरू किया था, तो मुझे कभी नहीं लगा था कि प्रधानमंत्री मोदी इस फिल्म की इतनी सराहना करेंगे। आज उन्होंने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर फिल्म देखी। उन्होंने बताया कि यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद की पहली फिल्म है। यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह फिल्म उतनी ही पसंद आएगी जितनी प्रधानमंत्री और मंत्रियों को आई।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!