Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Nov, 2024 05:23 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्य झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वह चाईबासा और गढ़वा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दिन में...
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को चुनावी राज्य झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वह चाईबासा और गढ़वा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब 11 बजे बिहार के गया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे।'' उन्होंने बताया कि गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे और वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां अपराह्न करीब 2.30 बजे उनका एक और रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
राजस्थान में आज से विधानसभा उपचुनाव के लिए 'होम वोटिंग'
राजस्थान में विधानसभा की सात सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में घर से मतदान (होम वोटिंग) सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, ‘होम वोटिंग' चार नवम्बर से 10 नवम्बर की बीच दो चरणों में होगी। घर से मतदान के लिए सूचीबद्ध सभी मतदाताओं को बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के जरिए पहले से सूचना देनी होगी और मतदान दल चार से आठ नवम्बर के बीच उनके घर जाकर मतदान करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग ले रहे राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ उपस्थित रहेंगे। उनके मुताबिक, यदि किसी कारणवश पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिलता है, तो मतदान दल एक और प्रयास के तहत 9-10 नवम्बर को दोबारा ‘होम वोटिंग' के लिए घर जाएंगे।
65 हजार लोगों का आधार कार्ड होगा रद्द!
आधार कार्ड उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। सरकार 65 हजार लोगों का आधार कार्ड कैंसिल कर सकती है। दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 10 साल या उससे पुराने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए मुफ्त ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। केंद्र सरकार ने आधार में जानकारी अपडेट करने के लिए कई बार डेडलाइन बढ़ाई है, लेकिन अब भी हजारों लोगों ने यह काम नहीं कराया है। भोपाल में ऐसे करीब 65 हजार लोगों का आधार कार्ड कैंसिल हो सकता है, जिन्होंने अब तक अपने आधार में अपडेट नहीं किया है। इसके लिए ‘MyAadhaar’ पोर्टल पर जाकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
राहुल गांधी ने वायनाड में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का वादा किया
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रविवार को आश्वासन दिया कि वह और वाडनाड में आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव अभियान के तहत मलप्पुरम जिले के पास के एरीकोड में जनसभा को संबोधित करते हुए वायनाड के सांसद रह चुके गांधी ने कहा कि उनके लिए यह संसदीय सीट छोड़ना आसान नहीं था क्योंकि लोगों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर कठिन समय में उनका साथ दिया। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में गांधी ने वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद उनके वायनाड छोड़ने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। वायनाड उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा।
पटाखे चलाते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आया शख्स
महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में आतिशबाजी करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रेवेट इलाके में एक नवंबर को हुई इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। रेवेट थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सोहम पटेल दिवाली की शाम सड़क पर आतिशबाजी कर रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।” उन्होंने कहा कि पटेल को गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, “हमें दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है और मामले की जांच की जा रही है।”
WhatsApp ने 85 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन
WhatsApp ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। इसकी जानकारी Meta द्वारा जारी की गई मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट में दी गई है। कंपनी ने बताया कि सितंबर में कुल 16.58 लाख अकाउंट को बिना किसी यूजर की शिकायत के ही बैन किया गया। इसे प्रोएक्टिव बैन कहा जाता है, यानी कंपनी ने खुद से इन अकाउंट्स पर एक्शन लिया। नए IT Rule 2021 के अनुसार, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जिनके 50 हजार से ज्यादा यूजर्स हैं) को हर महीने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस रिपोर्ट में यूजर की शिकायतों के साथ-साथ कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी होती है।
NHAI पहली बार बैंक-संचालित टोल संग्रह प्रणाली करेगा शुरू
यह एक पहली बार है कि NHAI एक बैंक को एक राजमार्ग खंड पर उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह के लिए शामिल करेगा, जो देश में टोलिंग प्रणाली में एक नई दिशा को चिह्नित करता है। NHAI ने हाल ही में खोले गए द्वारका एक्सप्रेसवे पर देश की पहली मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल संग्रह के लिए एक अधिग्रहण बैंक का चयन करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। MLFF टोलिंग खंड में कोई भौतिक टोल प्लाजा नहीं होगा। इस टोलिंग प्रणाली में फील्ड उपकरण और सेंसर होंगे, जो वाहन के गुजरने पर जानकारी कैप्चर करेंगे। यह डेटा इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली को भेजा जाएगा ताकि उपयोगकर्ता शुल्क की कटौती की जा सके। दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर केवल एक टोलिंग पॉइंट होगा, जो दिल्ली की तरफ से लगभग 9 किमी दूर है।
भारत में करीब 98 प्रतिशत स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालय
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी सहित देश के 97.5 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालयों की सुविधा है। इसने कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जया ठाकुर की ओर से दायर लंबित जनहित याचिका के संबंध में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें कक्षा छह से 12 तक की छात्राओं को मुफ्त ‘सैनिटरी पैड’ प्रदान करने और सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त तथा आवासीय स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालयों की व्यवस्था करने के वास्ते निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया है। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया है कि दिल्ली, गोवा और पुडुचेरी जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है और अदालत के पहले के आदेशों का अनुपालन किया है।
'2029-30 तक भारत करेगा 50,000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात'
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत 2029-30 तक 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की रक्षा वस्तुओं का निर्यात करने में सक्षम होगा। उन्होंने यह बयान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के 65वें स्थापना दिवस समारोह में दिया। राजनाथ सिंह ने बताया कि सरकार रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए शिक्षा क्षेत्र के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए उच्च स्तरीय प्रौद्योगिकियों का स्वदेशी विकास करें।