Edited By Rohini,Updated: 08 Jan, 2025 09:32 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का...
नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का भी शुभारंभ करेंगे।
आंध्र प्रदेश में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें पुदीमदका में ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखना प्रमुख है। यह हब भारत में हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल है जिसमें लगभग 1.85 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस हब में ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन यूरिया और सतत विमानन ईंधन का उत्पादन होगा जो पर्यावरण के लिए लाभकारी होगा।
इसके अलावा पीएम मोदी रेलवे और सड़क क्षेत्र में 19,500 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे मुख्यालय का शिलान्यास किया जाएगा जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इसके साथ ही अनकापल्ली में बल्क ड्रग पार्क और तिरुपति जिले में कृष्णापट्टनम औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी जाएगी। ये परियोजनाएं हजारों रोजगार के अवसर पैदा करेंगी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देंगी।
ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन
9 जनवरी को पीएम मोदी ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का विषय है "विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान"। इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीय हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विकास की नई राहें खुलेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।